कुंड में गिरने से युवक की मौत:पीने के लिए निकाल रहा था पानी, 3 महीने पहले हुई थी शादी
कुंड में गिरने से युवक की मौत:पीने के लिए निकाल रहा था पानी, 3 महीने पहले हुई थी शादी

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के कनवारी गांव के पास खेत में बने कुंड में गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और परिजनों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को रतनगढ़ के जालान अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
रतनगढ़ थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि कनवारी निवासी महावीर प्रसाद मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका चाचा का लड़का मनरूप मेघवाल (22) सुबह कृषि कार्य करने के लिए खेत गया था। मनरूप खेत में बने कुंड से पीने के लिए पानी निकाल रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से मनरूप कुंड में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से मनरूप की मौत हो गई। मृतक की शादी करीब तीन महीने पहले हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।