जयपुर में सुपरवाइजर ने महिला वर्कर से की छेड़छाड़:पीछा कर रास्ते में रोका, विरोध पर जॉब से निकाला
सिंधीकैम्प इलाके में स्थित हॉस्पिटल के सुपरवाइजर ने महिला वर्कर से छेड़छाड़ की।

जयपुर : जयपुर में एक हॉस्पिटल में कार्यरत सुपरवाइजर के महिला वर्कर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीछा कर रास्ते में रोककर आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करता। विरोध करने पर महिला वर्कर को आरोपी ने जॉब से निकाल लिया। सिंधीकैम्प थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI भावना कर रही हैं।
पुलिस ने बताया- करणी विहार निवासी 34 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह एक हॉस्पिटल में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करती थी। हॉस्पिटल में आरोपी भी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है।
आरोप है कि पिछले एक महीने से आरोपी सुपरवाइजर उसे मानसिक प्रताड़ित कर रहा था। पिछले तीनों दिनों से रास्ते में पीछा कर रोक छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी सुपरवाइजर ने उसे जॉब से निकाल दिया। सिंधीकैम्प थाने में पीड़िता ने आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।