मेहाडा पुलिस ने पांच माह से लापता नाबालिग बालक को किया पंजाब से किया दस्तयाब
मेहाडा पुलिस ने पांच माह से लापता नाबालिग बालक को किया पंजाब से किया दस्तयाब
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : मेहाडा पुलिस ने पांच माह पूर्व लापता नाबालिक को दस्तयाब करने में बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सरदार मल के नेतृत्व में गठित टीम ने 20 अप्रैल 24 को गुमशुदा हुए 12 वर्षीय बालक अमित को अथक प्रयासों से फिरोजपुर पंजाब से दस्तयाब करने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना द्वारा बालक की दस्तयाबी हेतू 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा भी की गईं थी। थानाधिकारी सरदार मल ने बताया कि 25 अप्रैल 24 को रामकुमारपुरा निवासी नेकीराम ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि मेरा पुत्र अमित जिसकी आयु 12 वर्ष है दिनांक 20 अप्रैल 24 को मैंने मेरे पुत्र अमित को स्कूल में भेजने के लिये नोपाला बस स्टैण्ड से बस में बैठा दिया था लेकिन मेरा पुत्र स्कूल में नहीं पहुंचा स्कूल हॉस्टल इंचार्ज को फोन कर पता करना चाहा लेकिन हॉस्टल इंचार्ज का फोन नहीं लगा उसके बाद हमने मेरे पुत्र को काफी तलाश किया वह आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन मेरे पुत्र की आज तक कोई सूचना नहीं मिली जिस पर प्रकरण दर्ज कर बालक की तलाश आरंभ की गई।
पुलिस टीम द्वारा नोपाला, मेहाडा जाटूवास, शिमला, दलौता, निजामपुर, खेतडी के विभिन्न रास्तों, ईंट भट्टों, होटलों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खगांले गये। एंव अन्य तकनीकी माध्यमों एवं सुत्रों से प्रकरण में गुमशुदा 12 वर्षीय बालक की तलाश क्षेत्र व हरियाणा के सीमावर्ती में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। एंव भरसक प्रयास किये। विभिन्न मीडिया चैनलों, इलेक्टोनिक मीडिया, समाचार पत्रों में बार बार इश्तिहारी जारी करवायी गयी। हरियाणा व पंजाब राज्यों की पुलिस स्पेशल टीमों से व्यक्तिगत संपर्क किया गया तो बालक का पंजाब राज्य के होटलों में होना ज्ञात हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 26 सितंबर 24 को गुमशुदा बालक अमित को फिरोजपुर पंजाब से दस्तयाब किया गया। बच्चे को दस्तयाब करने वाली टीम में थानाधिकारी सरदारमल, एचसी सागरमल, हरिराम, कानिस्टेबल कर्मपाल, चौखाराम आदि थे।