सहजूसर में ब्लॉक स्तरीय पोषण मेला आयोजित
सहजूसर में ब्लॉक स्तरीय पोषण मेला आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के गांव सहजूसर के आईटी सेंटर में आज ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। सीडीपीओ शिवराज सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत पोषण मेले में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार की गई रेसीपी का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मोटे अनाज, हरी सब्जियों, फलों की रंगोली बनाकर इसका महत्व बताया गया। सीडीपीओ शिवराज सिंह एवं शमशेर खां द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन्न करवाया गया। महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाये गये। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच शिवराम सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभाग के कर्णपाल सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक जयकौर, ज्योति वर्मा, शीतल बत्रा, सुदेश कंवर, मंजु कुमारी जाट एवं मेडिकल ऑफीसर,एएनम, पिंरसिपल आदि उपस्थित रहे।