[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भूदोली में 3 दिन होंगे धार्मिक आयोजन:कुश्ती दंगल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, सुरक्षा के लिए 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

भूदोली में 3 दिन होंगे धार्मिक आयोजन:कुश्ती दंगल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, सुरक्षा के लिए 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए

भूदोली में 3 दिन होंगे धार्मिक आयोजन:कुश्ती दंगल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, सुरक्षा के लिए 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए

नीमकाथाना : नीमकाथाना निकटवर्ती गांव भूदोली में 3 दिन तक धार्मिक आयोजन होंगे। शुक्रवार से आयोजनों का आगाज होगा। भूदोली में बाबा विष्णुदास महाराज का मेला भरेगा। 11 हजार रुपए की कुश्ती दंगल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं होंगी। पहलवानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। कमेटी द्वारा बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

अध्यक्ष सीताराम मीणा ने बताया की बाहर से आये हुए सभी दुकानदारों की हर संभव मेला कमेटी सुरक्षा ओर मदद करेगी। निशुल्क भंडारा होगा। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाजार में अलग-अलग जगहों पर 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। 27 सितंबर को सुबह 8 बजे रामायण पाठ, 28 सितंबर दोपहर बाद झांकी, रात को विशाल जागरण, सुबह 8 बजे से वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 29 सितंबर को भंडारा, दोपहर 3 बजे से कुश्ती दंगल, रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

सरपंच दिनेश जांगिड ने बताया कि ग्राम पंचायत मेले में ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखेगी ताकि कोई असामाजिक तत्व सक्रिय ना हो। मेले में हेल्प डेस्क भी रहेगा।

यह रहे मौजूद

बैठक में पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, उमेद सिंह, ओमा काका, कोषाध्यक्ष मुकेश सैनी, महिपाल कुमावत, विजय मीणा, अमर सिंह, अनिल देवात, हरफूल मीणा सहित मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles