सीकर में रिटायर्ड फौजियों ने निकाली आक्रोश रैली:सीएसडी कैंटीन को पुरानी जगह शिफ्ट करने की मांग, डेढ़ महीने से धरना जारी
सीकर में रिटायर्ड फौजियों ने निकाली आक्रोश रैली:सीएसडी कैंटीन को पुरानी जगह शिफ्ट करने की मांग, डेढ़ महीने से धरना जारी

सीकर : सीकर में सीएसडी कैंटीन को नई जगह शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीकर में आज रिटायर्ड फौजियों ने आक्रोश रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में रिटायर्ड फौजी और उनके परिवार के लोग शामिल रहे।
रिटायर्ड कर्नल रामेश्वरलाल ने बताया- सीकर में नवलगढ़ पुलिया के पास स्थित सीएसडी कैंटीन जो प्राइम लोकेशन पर पिछले 35 साल से संचालित हो रही थी। अचानक ही किसी निजी हित के तहत यहां से 8 किलोमीटर दूर गांव में शिफ्ट कर दिया गया। अब कैंटीन को हाईवे पर शिफ्ट किया गया है, जहां पार्किंग की सुविधा भी नहीं है।

खासकर महिलाओं के लिए वह बिल्कुल भी सुरक्षित जगह नहीं है। शहर में ही चेन स्नैचिंग जैसी वारदात बढ़ रही है तो वहां ऐसी घटनाओं का खतरा ज्यादा होगा। वर्तमान में सीकर में हजारों सैनिकों के अलावा दूसरे राज्यों के सैनिक परिवारों के बच्चे कोचिंगों में पढ़ाई कर रहे हैं।
डेढ़ महीने से समाधान नहीं रिटायर्ड कर्नल ने कहा- यदि राहत देनी ही थी तो इस काउंटर के अलावा एक अन्य काउंटर और खोल देते। अब पूर्व की कैंटीन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हमारी मांग है कि सीकर में कैंटीन के दो काउंटर शुरू किए जाए। इसके साथ ही पूर्व में जहां कैंटीन संचालित हो रही थी वहां कैंटीन शुरू हो।
पिछले डेढ़ महीने से हम धरने पर भी बैठे हुए हैं। इसके बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में आज हमने आक्रोश रैली निकाली जो पुरानी कैंटीन से शुरू होकर कल्याण सर्किल, अहिंसा सर्किल होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची।