[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अस्पताल के सामने गंदे पानी में पनप रहे मच्छर:बीमारियां फैलने का सता रहा खतरा, जगह-जगह कचरे के लगे ढेर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

अस्पताल के सामने गंदे पानी में पनप रहे मच्छर:बीमारियां फैलने का सता रहा खतरा, जगह-जगह कचरे के लगे ढेर

अस्पताल के सामने गंदे पानी में पनप रहे मच्छर:बीमारियां फैलने का सता रहा खतरा, जगह-जगह कचरे के लगे ढेर

फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के राजकीय उप जिला चिकित्सालय के मुख्य दरवाजे के सामने खुले नाले और उसमें जमा कीचड़ अस्पताल के सामने फैला पानी और चारों तरफ लगे कचरे के ढेर के कारण अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही गंदे पानी और कीचड़ से पनपने वाले मच्छरों से हर समय बीमारियां होने का खतरा भी बना रहता है, अस्पताल के दोनों मुख्य दरवाजा सहित ट्रॉमा सेंटर के सामने भी हर समय पानी इकट्ठा रहता है लेकिन जिम्मेवार परिषद इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं देने की वजह से समस्या दिन ब दिन बद्तर होती चली जा रही है, अस्पताल से मात्र 100 मीटर दूरी पर नगर परिषद मौजूद है लेकिन 100 मीटर दूर होने के बाद भी परिषद के अधिकारियों सभापति और कर्मचारियों को अस्पताल के सामने फैल रही गंदगी नजर नहीं आ रही है।

अस्पताल के सामने लीकेज से फैल रहा था पानी

नगर परिषद के सभापति मुस्ताक नजमी ने कहा कि अस्पताल के पास पानी के मुख्य पाइपलाइन टूटने की वजह से उसे निकालने वाला पानी इकट्ठा हो रहा था, जिसे अब ठीक करवा दिया गया है। अगर कचरा इकट्ठा होने जैसी कोई बात है तो उसे भी जल्द उठाकर साफ सफाई करवा दी जाएगी।

Related Articles