मांगों को लेकर राजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने दिया ज्ञापन
मांगों को लेकर राजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने दिया ज्ञापन

सादुलपुर : राजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने ददरेवा स्थित गोगाजी मंदिर में पहुंचे कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन दिया। आंगनबाड़ी यूनियन की सविता धोलिया व मोहम्मद जाहिद के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि ददरेवा सीएलएफ में राजगढ़ ब्लॉक के बीपीएम महिलाओं को भड़काने का कार्य कर रहे हैं तथा असभ्य तरीके से बात करते हैं। बैठक में ईसी मेंबर जब अपनी बात रखते हैं, तो उन्हें चुप करवा दिया जाता है।
सीएलएफ में वित्तीय मामलों में भी अपनी मनमानी करते हैं। लेखापाल व कोषाध्यक्ष के विरोध करने पर उन्हें हटाने की धमकी दी जाती है। कोषाध्यक्ष को बिना किसी सूचना के हटा दिया गया। ज्ञापन देने वालों में कमलेश, मंजू, ममता, सरोज, संपती, शकुंतला, रामा, विमल कंवर आदि शामिल थी।