फतेहपुर : हाइवे पर पलटा ईंटों से भरा ट्रक, ड्राइवर हुआ घायल
फतेहपुर : हाइवे पर पलटा ईंटों से भरा ट्रक, ड्राइवर हुआ घायल

फतेहपुर : जयपुर बीकानेर स्टेट हाइवे पर ईंटों से भरा ट्रक पलटने से ड्राइवर घायल हो गया। हरसावा ग्राम के पास ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच हाइवे पर पलट गया। लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस व पुलिस दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात्रि को ईंटों से भरा ट्रक फतेहपुर से सीकर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक चालक घायल हो गया। घायल चालक को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय धानुका उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक को क्रेन की सहायता से हटवा कर रास्ता सुचारु करवाया।