[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में वीपीएस राजोता ने मडुसिया को 23 रनों से हरा कर सेमी फाईनल में पहुंची


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में वीपीएस राजोता ने मडुसिया को 23 रनों से हरा कर सेमी फाईनल में पहुंची

जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में वीपीएस राजोता ने मडुसिया को 23 रनों से हरा कर सेमी फाईनल में पहुंची

खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में राउमावि के तत्वाधान में चल रही शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 17-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को अंडर 17 व 19 के छह-छह मुकाबले खेले गए। अंडर 19 में विवेकानंद पब्लिक स्कूल क्वार्टर फाईनल मैच 25 रन से जीत कर सेमी फाईनल में प्रवेश किया। प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दौचानिया व राकेश कुमार ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तीसरे अंडर 19 का मुकाबला वीपीएस राजोता व राउमावि रायपुर पाटन के बीच खेला गया। वीपीएस राजोता ने पहले बलेबाजी करते हुए दस ओवर में 85 रन बनाएं, जवाब में रायपुर पाटन को 45 रनों पर रोक कर 40 रनों से मैच जीत कर क्वाटर फाईनल में जगह बना ली।

इसी प्रकार मडुसिया अजीतगढ स्कूल ने राउमावि बड़ाऊ को 17 रनों से, अरावली पब्लिक स्कूल नीमकाथाना ने राउमावि गजानंद मोदी नीमकाथाना को सात विकेट से, राउमावि माहवा ने मोदयाड़ी को छह रनों से हरा कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। बिस्सा पब्लिक स्कूल नीमकाथाना ने कड़े मुकाबले में संत श्री नारायण स्कूल अजीतगढ को दो रनों से हरा कर अगले दोर में प्रवेश किया। क्वार्टर फाईनल मुकाबले मेंवीपीएस स्कूल राजोता व मड़सिया स्कूल के बीच खेल गया। वीपीएस स्कूल राजोता ने पहले बलेबाजी करते हुए 55 रन बनाएं जवाब में वीपीएस के मंजीत ने तीन, आर्यन ने दो विकेट लेते हुए माडुसिया स्कूल को 30 रनों पर ऑल आउट कर 25 रनों से मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अंडर 17 का पहला मुकाबला केवी खेतड़ी नगर व राउमावि हीरानगर नीमकाथाना के बीच खेला गया जिसमें केवी ने पहले बलेबाजी करते हुए 37 रन बनाएं जवाब में हीरानगर ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर सात विकेट से मैच जीत लिया। राउमावि मेहाड़ा गुजरवास ने सरोज मेमोरियल नीमकाथाना को तीन विकेट से, राउमावि कांकरिया ने मॉर्डन पब्लिक स्कूल नीमकाथाना को आठ विकेट से, वरदा स्मार्ट स्कूल नीमकाथाना ने मयूर एकेडमी नीमकाथाना को पांच विकेट से, कोहिनुर किड्स एकेडमी ने इटर्नल लाईफ स्कूल नीमकाथाना को नौ विकेट से हरा कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया।

Related Articles