हिंदी टाईपिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के सौजंय से चल रहे हिन्दी पखवाड़े के तहत केसीसी प्रशासन भवन के सभागार भवन में बुधवार को हिंदी टाईपिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में केसीसी कर्मचरी व अधिकारियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णनायक विपिन शर्मा व मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं राजभाषा प्रभारी राजा आशिष थे। राजा आशिष ने बताया कि केसीसी के प्रोजक्ट के सौजंय से 14 सितंबर से चल रहे हिन्दी पखवाडे के तहत हिंदी टाईपिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में इंद्रा कुमार उम्मेद सिंह मीणा, पूजा कुमारी, सतवीर चौधरी, राजेंद्र जांगिड़, अशोक कुमार ने भाग लिया। राजा आशिष ने बताया कि हिन्दी पखवाडे का समापन समारोह के दौरान 28 सितंबर को विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएंगा।