घर में घुसा जीआरपी का जवान, दीवार फांदकर भागा:बाथरूम में छुपकर बैठा था, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घर में घुसा जीआरपी का जवान, दीवार फांदकर भागा:बाथरूम में छुपकर बैठा था, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक पुलिसकर्मी मकान में घुस गया। फिर बाथरूम में छुपकर बैठ गया। घर वालों को पता चला तो पुलिसकर्मी दीवार फांदकर भाग गया। मामला झुंझुनूं के इंदिरा नगर का है। इस संबंध में उम्मेद सिंह कटेवा पुत्र बेनी प्रसाद ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 22 सितंबर की रात 9 बजे के करीब एक चोर उनके घर में घुसकर बाथरूम में छिप गया।
जब हमने घर का मैन गेट बंद कर लॉक कर दिया तो बाथरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति की होने का अहसास हुआ। हमने पकड़ने की कोशिश की तो वह दीवार फांदकर पड़ोसी के घर में फांदकर भाग गया। पीछा करते रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचे तो वहा उपस्थित कर्मचारियाें को अपना आईडी कार्ड दिखाकर खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बचाने की बात कही। फिर बेसुध होकर बस स्टैण्ड पर बैठ गया। उसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।
एक घंटे बाद पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गया। आईडी चेक की तो उसमे पता चला की जोधपुर में जीआरपी नॉर्थ( जोधपुर ) में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। पीड़ित ने बताया कि आईडी में आरोपी का नाम लोकेन्द्र सिंह शेखावत था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।