[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संघर्ष से बनाया अपना मुकाम एडवोकेट उमराव सिंह यादव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

संघर्ष से बनाया अपना मुकाम एडवोकेट उमराव सिंह यादव

एडवोकेट उमराव सिंह यादव के जन्म 67 वे जन्मदिन पर विशेष...

निहालोठ : सफलता के मायने मुकाम तक पहुंचना ही नहीं है बल्कि बेहतर ढंग से जीवन का सफर तय करना भी है ऐसे कई कदम है जो तय सुदा रास्तों के बीच अपनी पगडंडी तलाश लेते हैं ऐसे ही प्रतिभावान युवकों की श्रेणी में आते हैं एडवोकेट उमराव सिंह यादव उनकी क्षमताओं पर शक नहीं किया जा सकता ख्यालों के तौर पर फैसलों को लेकर सपने देखने और उन्हें हकीकत में बदलने कि जजबे की कसौटी पर खरे उतरने वाले का नाम ही है एडवोकेट उमराव सिंह यादव है जिनका जन्म 25 सितंबर 1957 को एक साधारण किसान परिवार में ग्राम निहालोठ में स्योचन्द राम के घर सुखी देवी की कोख से निहालोठ तहसील बुहाना जिला विद्यालय राजस्थान में हुआ था । यह सात बहिन भाइयों में सबसे बड़ा था।

विद्यार्थी जीवन

  • प्राथमिक शिक्षा : राजकीय विद्यालय निहालोठ 1962 से 1967 हर वर्ष कक्षा व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते थे।
  • माध्यमिक शिक्षा : राजकीय विद्यालय भालोठ 1968 से 1973 हर वर्ष कक्षा व विद्यालय में प्रथम स्थान दसवीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी।
  • उच्च माध्यमिक शिक्षा : राजकीय विद्यालय पचेरी बङी 1974 राजस्थान शिक्षा बोर्ड में राज्य में 62 वां स्थान।
  • स्नातक : राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली 1977।
  • स्नातकोत्तर : अँग्रेजी साहित्य में राजस्थान विश्वविद्यालय 1979। गाँव का पहला स्नातकोत्तर होने का गौरव भी इनको मिला है।
  • विधि स्नातक : राजस्थान विश्वविद्यालय 2007-2010 प्रथम वर्ष से फाइनल तक राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति प्राप्त की।

स्कूल शिक्षा के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिला में प्रथम तथा राजस्थान राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज शिक्षा के समय नाटक प्रहसन प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान, कॉलेज की छात्र यूनियन में 1975-76 निर्विरोध फैकल्टी सदस्य चुना गया 1974 से 1977 तक कॉलेज से प्रकाशित होने वाली पत्रिका “रचना” का छात्र सम्पादक रहते हुये सम्पादन किया।

सामाजिक तथा राजनैतिक कार्य सन 1973 से आर्यसमाज के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों यथा मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि के विरूद्ध आवाज उठा कर अनशन किया। गांव में 1974 में में नवयुवक मंडल की स्थापना की और 5 वर्ष तक संस्थापक अध्यक्ष रहते हुए ग्राम विकास के विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये।

कालेज के समय राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से कोट पुतली में प्रौढ़ शिक्षा साक्षरता का अभियान चला कर 50 बुजुर्गो को पढा कर साक्षर किया। 1985 से जयपुर रहते हुए विभिन्न सामाजिक, व्यवसायिक तथा राजनैतिक संगठनों से जुड़े हुए है। सामाजिक संगठनों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय प्रबुद्ध यादव संगम में राजस्थान प्रांतीय उपाध्यक्ष, यादव (अहीर) समाज विकास समिति जयपुर में महासचिव, वीर अहीर निर्माण सेना में राजस्थान प्रांतीय संरक्षक, यादव नगर विकास समिति का अध्यक्ष, जीवन ज्योति संस्थान में सदस्य के रूप में काम किया है और कर रहे है। व्यावसायिक संगठन जयपुर टैक्स बार एसो सिएशन में महासचिव, एसोसिएशन ऑफ़ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स राजस्थान में प्रांतीय महासचिव, आल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनरस् में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्यरत है।

इन संस्थाओं के माध्यम से टैक्स एडवोकेट तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिये अनेकों बार मुख्यमंत्री तथा सरकारी उच्च अधिकारियो के साथ वार्ता की है तथा हर वर्ष बजट पर सुझाव व प्रतिक्रिया देते है।कई लाभदायी योजनाओं की कार्यान्वयन सरकार के माध्यम से करवाया है। कई टैक्स पत्रिकाओं और जर्नल में लेख और विचार प्रकाशित होते रहते हैं, मुख्य रूप से कर जानकारी आगरा, कानून व्यवस्था जयपुर, हिंदुस्तान एक्स्प्रेस जयपुर, यादव रक्षक जयपुर आदि इसके अतिरिक्त आईना शेखावाटी शिमला, भीम प्रतिज्ञा पचेरी, वॉयस ऑफ प्रतिज्ञा अलवर, भोलेनाथ टाइम्स लखनऊ आदि अख़बारों से जुड़ा रहा हूं। राजनैतिक रूप से राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में विधि प्रकोष्ठ का पूर्व प्रदेश सचिव तथा जिला काँग्रेस कमेटी जयपुर का पूर्व उपाध्यक्ष रहे है। वर्तमान में स्टेट टैक्स, स्टेट एक्साइज तथा स्टाम्प ड्यूटी के मामलों में राजस्थान टैक्स बोर्ड जयपुर में राजकीय अधिवक्ता है।

पिछले 2 वर्ष से पूजनीय पिताजी स्व. राव श्योचंद राम की पुण्य तिथि पर छात्र-छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी आदि का वितरण करने साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन तथा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जुलाई को पैतृक गाँव निहालोठ में कर रहे है। इनका विवाह 23 मई 1976 को ज्ञानवती यादव के साथ ग्राम गादोज बहरोड में संपन्न हुआ। आपके तीन संतान है जिनमे पुत्र संदीप यादव राजकीय नौकरी व चेतन यादव आई टी सेक्टर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तथा पुत्री रीना सरकारी नौकरी में है। आपने जीवन में अनेक उतार चढाव देखे हैं इसके बावजूद सामाजिक सरोकारों तथा परोपकारी कार्यों का जुनून कम नहीं हुआ है। इस संसार में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो मन के भीतर और बाहर एक जैसे हो अधिकतर लोग ऐसे हैं जो मन की बात या भावना को दबा लेते हैं तथा कहते कुछ है और करते कुछ हैं कथनी और करनी में अंतर रखने वाले लोगों से मानव जाति का खतरा बना रहता है । लेकिन एडवोकेट उमराव सिंह यादव जिन्हें लोग एडवोकेट साहब के नाम से जानते है।

उमराव सिंह यादव एक स्पष्ट वक्ता है तथा ग्राम निहालोठ को अपना परिवार मानते हैं लोग उनकी साफ सुथरी बात को सुनकर दंग रह जाते हैं उनके विचारों में दृढ़ता और भाव में स्थिरता जीवन में स्पष्ट दृष्टिकोण और छोटी-छोटी समस्याओं के चिंतन में भी व्यापक संदर्भ का विश्लेषण गहन और निष्पक्ष उनका चिंतन भाव है ऐसी ही महान विभूति है एडवोकेट उमराव सिंह यादव। आप गांव में सभी के दुख दर्द में शामिल होते हैं तथा ग्राम का जो भी सामाजिक कार्य होता है उसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं इसी कारण ग्राम के लोग आपके चहते बने हुए हैं तथा वो भी चाहते हैं कि आप हर समय ग्राम में आते रहे तथा ग्राम विकास में महती भूमिका आदर करते रहे। आपके व्यक्तित्व में एक सच्चे समाजसेवी की झलक मिलती है आप जयपुर की कई धार्मिक सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी हैं आपकी सादगी और सरलता सभी को प्रभावित करती है आपका यह स्वभाव तथा जीवन की समग्रता की दृष्टि से आप एक नेक दिल इंसान है। आप समाज सेवा में इसी तरह अपना सर्वस्व न्योछावर करते रहे तथा समाज में इसी प्रकार आपकी ख्याति फैलती रहे आपका जीवन सुखमय बना रहे आप हमेशा स्वस्थ व सकुशल रहे।

देखो कुछ तस्वीर

Related Articles