साप्ताहिक समीक्षा बैठक : मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने के दिए निर्देश
साप्ताहिक समीक्षा बैठक : मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने के दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों, मलेरिया एवं डेंगु की समीक्षा करते हुए मलेरिया एवं डेंगु पर प्रभावी रोकथाम के लिए फोगिंग करने, एंटीलार्वा गतिविधियों को बढाने, जल भराव क्षेत्रों में दवा छिडकाव करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि मौसमी बिमारियों, मलेरिया एवं डेंगु के प्रति आमजन को जागरूक करें।। जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देते हुए बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। इस दौरान एडीएम अजय कुमार आर्य, जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।