विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला:आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, परिजनों ने एसपी से की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला:आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, परिजनों ने एसपी से की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला के परिजनों ने मंगलवार दोपहर एसपी जय यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि विवाहिता की शादी वर्ष 2022 में सदर थाना के एक गांव में हुई थी। दहेज की मांग को लेकर पति व ससुराल के लोग परेशान करने लगे। जिस पर वर्ष 2023 में दहेज प्रताड़ना का मामला भादरा थाना में दर्ज करवाया गया। फिलहाल मामला भादरा कोर्ट में चल रहा है।
ज्ञापन में बताया कि 15 सितम्बर की दोपहर विवाहिता अपने ससुराल गई। जहां ससुर सरवर खां, काक ससुर आलम खां व काक ससुर बाबू खां के दो बेटों ने मारपीट की और कपड़े फाड़कर घर से बाहर निकाल दिया। परिवार में देवर इदरिश ने उसका अर्द्धनग्न का वीडियो बना लिया। जिसको मोबाइल पर वायरल कर दिया। आरोपी अब विदेश भागने की फिराक में है। उसे जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में आरिफ, वसीम अकरम, मो. तारिफ, कन्हैयालाल, खादिम हुसैन, अस्फाक, प्रदीप, सतार खां आदि मौजूद थे।