गुढ़ा बोले-कांग्रेस ने कभी ईमानदारी से आरक्षण लागू नहीं किया:राहुल गांधी के बयान को बताया गलत, झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर पुतला फूंका
गुढ़ा बोले-कांग्रेस ने कभी ईमानदारी से आरक्षण लागू नहीं किया:राहुल गांधी के बयान को बताया गलत, झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर पुतला फूंका

झुंझुनूं : आरक्षण विरोधी बयान को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मंगलवार को झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका। राहुल गांधी के अमेरिकी यात्रा के दौरान आरक्षण को लेकर दिए गए बयान की घोर निंदा करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी ईमानदारी से आरक्षण लागू नहीं किया। हमेशा से आरक्षण के खिलाफ रही है। अगर कश्मीर में भी पहले आरक्षण लागू होता तो हजारों एससी-एसटी, ओबीसी और पिछडे़ समाज के लोगों को नौकरी मिल रही होती। 50 साल तक कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को दबाकर रखा।
राहुल गांधी के बयान से आज कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने आरक्षण की खुली खिलाफत की है। भारतीय जनता पार्टी किसी भी हाल में आरक्षण को खत्म नहीं होने देगी।
एससी-एसटी, ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग लोगों को आरक्षण का पूरा अधिकार मिलेगा। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम पत्र सौंपकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई।
इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया, जिला संयोजक पवन मेघवाल, जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष शुभदयाल नेहरा, भाजपा नेता शिवकुमार जेवरिया, महेश जीनगर, जिला महामंत्री गोविंद सारवान, हरीश गोयल, सुरेंद्र भाटिया, विकास देवठिया सहित अन्य मौजूद रहे।