[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला की गोली मारकर हत्या मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार:अलग-अलग जगह से पकड़ा; मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से दूर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

महिला की गोली मारकर हत्या मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार:अलग-अलग जगह से पकड़ा; मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से दूर

महिला की गोली मारकर हत्या मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार:अलग-अलग जगह से पकड़ा; मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से दूर

सिंघाना : झुंझुनूं के सिंघाना थाना इलाके में 4 दिन पहले घर में घुसकर महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों गिरफ्तार किया है। खानपुर में महिला को घर में घुसकर गोली मार दी गई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ा। हालांकि मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव फरार है।

एसपी शरद चौधरी ने बताया- इस मामले में सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणी पिठौला निवासी विकास उर्फ कोला (28) पुत्र बालचंद को हरियाणा के रेवाड़ी में रोहतक बाइपास से, आकाश उर्फ जेडी(24) पुत्र जगदेव को अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से और सतीश उर्फ मुसिया(30) को अजमेर में नसीराबाद बाइपास से पकड़ा गया है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए 100 से अधिक जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज के आधार पर पीछा किया। तकनीक की सहायता से आरोपियों का पीछा किया। मुख्य आरोपी सहित घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। उमेश पर 20 हजार का इनाम घोषित है।

ये था मामला

18 सितंबर की शाम को सातंडिया निवासी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर खानपुर निवासी सजना (45) पत्नी वेद प्रकाश की घर में घुसकर गोली मार दी।

घायल सजना देवी को एंबुलेंस के जरिए सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सजना देवी ने दम तोड़ दिया था।

चिता पर खाई थी बदले की कसम

बदमाश उमेश व घायल महिला के पति वेदप्रकाश के बीच रुपयों का लेन-देन था। इसे लेकर काफी दिन विवाद चला। 26 अक्टूबर 2021 को सांतडिया के पास फार्म हाउस पर वेद प्रकाश ने हिस्ट्रीशीटर उमेश के पिता हरफूल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस दौरान उमेश जयपुर जेल में बंद था। पिता के अंतिम संस्कार के लिए उमेश को लाया गया तो उसने पिता की हत्या का बदला लेने की कसम खाई। वेदप्रकाश की पत्नी की हत्या इसी बदले का नतीजा रही।

आरोपी उमेश यादव के खिलाफ सिंघाना, खेतड़ी, चिड़ावा, खेतड़ीनगर,सुरजगढ, कुन्हाड़ी कोटा के अलावा हरियाणा के नारनौल, लोहारू, नांगल चौधरी थाने में 21 मामले दर्ज हैं।

Related Articles