मार्ट की दुकान में चोरी:टीन शेड काटकर ले गया नगदी और डीवीआर, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
मार्ट की दुकान में चोरी:टीन शेड काटकर ले गया नगदी और डीवीआर, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में मार्ट की दुकान पर चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति दुकान का टीन शेड काटकर नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया। घटना झुंझुनूं शहर में स्थित कृषि उपज मंड़ी के पास की है। चोर घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति चेहरे से कपडे़ को ढ़का हुआ दिखाई दे रहा है।
इस संबंध में दुकान मालिक इन्द्र नगर निवासी संदीप कुमार पुत्र भगवान सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसकी कृषि उपज मंड़ी झुंझुनूं के सामने आरवी मार्ट के नाम से दुकान है।
सुबह दुकान आया तो ताले टूटे हुए थे। दुकान के साइड का टिन शेड कटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे हुए 40 हजार के करीब नगदी और दो डीवीआर गायब थी। उसके बाद पास की दुकान और होटल में लगे सीसीटीवी चेक किए तो 22 सितंबर की अलसुबह लगभग 3ः30 बजे लगभग एक अज्ञात शख्स चेहरे को कपड़े से लपेटकर दुकान में जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर चोरी की तलाश कर रहे है।