राष्ट्रीय युवा पुरस्कार पर चर्चा करने दिल्ली जुटेंगे यूथ अवॉर्डी:लोकसभा अध्यक्ष और युवा मामलों के मंत्री से भी मिलेंगे
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार पर चर्चा करने दिल्ली जुटेंगे यूथ अवॉर्डी:लोकसभा अध्यक्ष और युवा मामलों के मंत्री से भी मिलेंगे

चिड़ावा : नेशनल यूथ अवॉर्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NYAFI) के आह्वान पर 23-24 सितंबर को देश के सभी राज्यों से नेशनल यूथ अवॉर्डी दिल्ली पहुंचेंगे। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जावेद जमादार ने बताया कि यह गेट-टुगेदर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
प्रथम राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता चिड़ावा निवासी प्रभुशरण तिवाड़ी और 2001 के विजेता एडवोकेट विजय कुमार डाबला ने बताया कि फेडरेशन केंद्रीय युवा मामलों के मंत्री और अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ यूथ अवार्ड होल्डर की विशेष नियुक्तियों की व्यवस्था करने पर काम कर रहा है। इसी संदर्भ में विचार-विमर्श और आगे की रणनीति तय करने के लिए सभी यूथ अवॉर्डी सोमवार को सुबह दिल्ली में मिलेंगे।
एडवोकेट विजय डाबला ने बताया कि फेडरेशन के बैनर तले सभी यूथ अवॉर्डी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख एल. मांडविया से भी मिलेंगे और उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाएंगे।