[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिले में 70 अपराधी गिरफ्तार:एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई, एक नाबालिग को किया निरूद्ध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिले में 70 अपराधी गिरफ्तार:एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई, एक नाबालिग को किया निरूद्ध

नीमकाथाना जिले में 70 अपराधी गिरफ्तार:एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई, एक नाबालिग को किया निरूद्ध

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले की पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत स्थाई वारंटी, चालानशुदा, इनामी बदमाश, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत अजीतगढ़, थोई, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर, डाबला, पाटन, खेतडी नगर, खेतडी, मेहाड़ा, सदर नीमकाथाना, कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

थोई पुलिस ने रविवार को सुबह टीम गठित कर उसे अधिकारियों के निर्देशन पर डोमिनेशन के तहत कार्रवाई कर एक स्थाई वारंटी सहित 6 जनों को गिरफ्तार किया है। जिले के विभिन्न पुलिस थानों में कार्रवाई की। थोई थाना अधिकारी।महेंद्र मीणा ने बताया कि नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने का 8 माह से फरार नाबालिग को निरूद्ध किया गया।

स्थाई वारंटी मनोज कुमार बलाई निवासी लादिया चीपलाटा, वारंटी सुरजाराम उर्फ सूरज निवासी शाहपुरा, मनोज कुमार सोनी निवासी कावट, मुकेश कुमार गुर्जर निवासी भोपा चीपलाटा, देवीसिंह निवासी भारूपुरा चिपलटा, चालानसुधा व्यक्ति सुरेंद्र सिंह, श्रवण सिंह चीपलाटा, विक्रम मीणा रायसिंह की ढाणी, जुगल सिंह कांवट, गिरफ्तार किया।

अजीतगढ़ अजीतगढ़ पुलिस ने विभिन्न ट्रायल प्रकरणों में वांछित पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। अजीतगढ़ थाना अधिकारी मुकेश सपेट ने बताया कि सीपुर निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा, अजीतगढ़ निवासी रंगलाल गवारिया, अजीतगढ़ के योगियो के मोहल्ला निवासी राधेश्याम योगी, अजीतगढ़ की सरकारी अस्पताल के सामने केयर आफ भारत जूस सेंटर निवासी मनोज कुमार सैनी, और जुगलपुरा निवासी सालाराम मीणा को गिरफ्तार किया गया।

डाबला डाबला पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जिसमें 10 चालानशुदा अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि बिहारीपुर निवासी राकेश कुमार मीणा, टाटाला निवासी सुनील कुमार यादव, स्यालोदडा निवासी शीशराम गुर्जर, डाबला निवासी संदीप, दीपक उर्फ काली राजपूत, रतन नगर निवासी दिनेश, डाबला निवासी जीवन राम, गावली निवासी विनोद मीणा, दारा सिंह ढाणी निवासी मंगेश राम सहित सूरज सुराजी, संजीव, मनोज कुमार शर्मा निवासी श्यामपुर थाना को गिरफ्तार किया गया है।

श्रीमाधोपुर श्रीमाधोपुर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि देवन नगर जयपुर निवासी मनोज कुमार दाधीच, कंचनपुर निवासी पंकज यादव, ढाणी नवासू महरौली निवासी रामनिवास यादव, नवासू महरौली निवासी महेश यादव, तीजावाला जोहड़ा श्रीमाधोपुर निवासी कमलेश शर्मा, जालपाली निवासी गजानन्द सैनी को गिरफ्तार किया।

खेतडी खेत्री पुलिस ने अभियान की तहत 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि। व्यापारियों का मोहल्ला खेतडी निवासी जमशेद अली, बिवला निवासी बलवीर गुर्जर, लुहारावाली गांव नानुवाली निवासी सर्वोत्तम शर्मा, रवां निवासी देशराज गुर्जर, सिंघाना निवासी मोहित कटारिया को गिरफ्तार किया गया।।

पाटन पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि डोकन निवासी सुभास उर्फ शीशपाल मीणा, ढाणी रावतला निवासी, राजू उर्फ राजेन्द्र, धंधेला निवासी राहुल सैनी, रायपुर निवासी रामवतार कुमावत, हसामपुर निवासी नरेंद्र आर्य, डूंगा की नांगल निवासी प्रहलाद बावरिया, पाटन निवासी रविन्द्र उर्फ रिंकू यादव को गिरफ्तार किया।

नीमकाथाना सदर सदर थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि भगेगा निवासी महेंद्र बलाई, भगेगा निवासी श्यामलाल, भगेगा निवासी रणवीर बलाई, मावंडा खुर्द निवासी झाबरमल गुर्जर, मावंडा खुर्द निवासी सचिन रावत, मावंडा खुर्द निवासी जगमाल गुर्जर, मावंडा खुर्द निवासी राहुल गुर्जर, गुहाला निवासी राकेश बोरख को गिरफ्तार किया।

Related Articles