मुकुंदगढ़ : पुलिस थाना में रविवार शाम सीएलजी की बैठक एसएचओ अभिलाषा की अध्यक्षता में हुई। एसएचओ ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन से पुलिस का सहयोग करने की बात कही और संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों और अन्य गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने की बात भी कही। बढते सड़क हादसों को देखते हुए दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट व वाहन चालकों से सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। रक्षपाल शर्मा, महेश पारासर, राजेंद्र प्रसाद भोड़कीवाला, रामप्रताप सैनी, बजरंग कुमावत, सुरेंद्र कुमावत पबाना, सुभाषचंद्र ढिगाल, प्रमेंद्र सैनीपुरा, प्रहलादराय जांगिड़ सोटवारा, फरमान चौपदार, तौफिक अली, जगदीश प्रसाद, बबलू शर्मा, राजपाल दूलर, कुलदीप सांखला मौजूद रहे।