बिसाऊ : पर्यावरण को बचाने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बिसाऊ तहसील किसान संघ अध्यक्ष ने खिदरसर में 120 पौधों का वितरण किया। संघ अध्यक्ष सुरेश चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को पौधे वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें खिदरसर गांव के राजेंद्र भाकर, भंवर सिंह शेखावत, मोहर सिंह राठी, हरिराम भाकर, संदीपथाकन, रघुवीर स्वामी, रामावतार स्वामी, ममता स्वामी, सुशीला स्वामी, श्यामाकोरी भाकर, केशर देवी, बनवारीलाल दायमा, कपिल थाकन, महावीर जांगिड़, देवकरण भाटी, अनिल राठी, प्रकाश भाकर, जगदीश जांगिड़ आदि ग्रामीणों को पौधे बांटे।
Related Articles
प्रियंका कस्वां ने एयर पिस्टल में किया नेशनल क्वालीफाई:जयपुर में ले रही है प्रशिक्षण, 2 बार कर चुकी राजस्थान का प्रतिनिधित्व
1 hour ago
टक्कर के बाद बिजली का पोल ऊपर गिरने से बचा:गौवंश को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, बड़ा हादसा टला
1 hour ago