लायंस क्लब गरबा महोत्सव के पोस्टर का िवमोचन
लायंस क्लब गरबा महोत्सव के पोस्टर का िवमोचन

सीकर : लियो क्लब व लायंस क्लब प्राइड की ओर से 13 अक्टूबर को गरबा महोत्सव होगा। इसके लिए प्रशिक्षण क्लास के पोस्टर विमोचन किया गया। क्लब अध्यक्ष मोहनिश चुग व सज्जन अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 28 सितंबर से विद्याश्रम स्कूल में लगेगा। लियो क्लब सीकर डायरेक्टर मेघा अग्रवाल ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। कार्यक्रम के संचालन के लिए 22 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। कार्यक्रम में रिया लाटा, जितेंद्र खेतान, रजनी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।