सीकर : नगर परिषद द्वारा शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत माधव सागर तालाब की सफाई की गई। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, नरेगा कार्मिकों सहित देव विद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रमदान किया। सभी ने सीकर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली।
आमजन से भी सीकर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया गया। नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने सभी को अपने घरों मे सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करने, गीले कचरे से घरों में खाद बनाने, स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने, क्लीन सीकर मूवमेंट के उद्देश्य के बारे में बताया।
साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पादों की जानकारी देकर, कपडे एवं जूट के थैलों का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से ही शहर पूर्ण: स्वच्छ हो पाएगा। इस दौरान लेखाधिकारी दामोदर प्रसाद, सहायक अभियंता नागरमल, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र गोदारा, कनिष्ठ सहायक लेखाधिकारी दिलीप कुमार, सहायक रामलाल, स्वास्थ्य निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, अभियंता साहिल अली गौड़ आदि मौजूद रहे।
भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। पखवाड़े के सहसंयोजक विष्णु काबरा ने बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, धोद विधायक गोरधन वर्मा व सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक भंवरलाल जांगिड़ ने स्वच्छता कर्मियों को भाजपा के सेवा पखवाड़े के बारे में बताया। इस दौरान अभियान के जिला संयोजक भंवरलाल जांगिड़, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, अशोक चौधरी, सुरेश अग्रवाल, तेजप्रकाश सैनी आदि मौजूद रहे। सीकर. स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते भाजपा पदाधिकारी।