टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ने लगाए भेदभाव के आरोप:स्टेट लेवल सिलेक्शन में धांधली का मुद्दा, सरकारी स्कूल को ताला जड़ा
टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ने लगाए भेदभाव के आरोप:स्टेट लेवल सिलेक्शन में धांधली का मुद्दा, सरकारी स्कूल को ताला जड़ा

पलसाना : पलसाना क्षेत्र के डूकिया गांव के खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में संपन्न हुई जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहने के बावजूद भी भेदभाव के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद आज खिलाड़ियों ने सरकारी स्कूल के मुख्य गेट को ताला लगा दिया और जिला जिला क्रीड़ा परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
स्टेट लेवल में चयन को लेकर उठाए सवाल
खिलाड़ी रवि वर्मा ने बताया कि खाटूश्यामजी में 17 सितंबर को खाटूश्यामजी व डूकिया सरकारी स्कूल की 19 वर्ष छात्र वर्ग की टीम में जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें जिले भर से आई अनेक टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को प्रिंस एकेडमी और डूकिया सरकारी स्कूल के खिलाड़ियों के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में डूकिया की टीम विजेता व प्रिंस एकेडमी की टीम उप विजेता विजेता रही।
प्रतियोगिता के बाद विजेता टीम के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिसके बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया। खिलाड़ियों का आरोप है कि पिछली बार जब प्रिंस एकेडमी की टीम विजेता रही थी तो 6 खिलाड़ियों का चयन स्टेट लेवल पर हुआ था। जबकि इस बार डूकिया के सिर्फ तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह खिलाड़ियों के भेदभाव हुआ है। जिला खेल क्रीड़ा परिषद ने यह भेदभाव किया है।
खिलाड़ियों की मांग है कि जिला खेल विभाग दोबारा खिलाड़ियों के चयन पर विचार करें और 6 से अधिक खिलाड़ियों की टीम बनाई जाए। खिलाड़ी स्कूल के बाहर सुबह से ही धरना लगा कर बैठे हैं और जिला क्रीड़ा परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पलसाना सीबीओ अशोक चौधरी भी मौके पर पहुंचे। खिलाड़ी खेल उच्चाधिकारियों को धरना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।