चूरू : जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दलित समाज के लोगों ने गुरुवार को आक्रोश व्यक्त किया। मामले को लेकर एक बार तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले को लेकर दिनभर चली बातचीत के बाद मामला शांत हुआ।
गांव अमरपुरा निवासी एक दलित युवती को गांव मुंदीताल का एक युवक भगाकर ले गया। जिस पर दलित समाज के नरसी मीठड़ी और सत्यवान इन्दासर के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोग अमरपुरा गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मामले में सूचना देने के बाद भी तीन दिन तक मामला दर्ज नहीं होने का आरोप लगाकर आक्रोश जताया। मामले को लेकर अमरपुरा गांव से पैदल मार्च कर गांव मुंदीताल में आरोपी युवक के घर पहुंचने का निर्णय कर लिया। गांव में पहुंचकर युवक के घर की तरफ जाने लगे। तभी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों को आरोपी युवक के घर जाने से रोक लिया तो ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया है। सूचना मिलते ही आईपीएस प्रशांत किरण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दलित समाज के लोगों को युवक के घर जाने से रोका तो दलित समाज के लोग गांव के चौक में बैठ गए। पुलिस ने दलित समाज के लोगों को समझाकर कहा कि माहौल का बिगाड़ने का काम नहीं करें। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद दलित समाज के लोग युवती के गांव अमरपुरा पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। आईपीएस प्रशांत किरण ने गायब युवती को शीघ्र बरामद करने और दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।