[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विद्यार्थियों को मिले बेहतरीन शिक्षण व्यवस्थाएं : शेखावत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विद्यार्थियों को मिले बेहतरीन शिक्षण व्यवस्थाएं : शेखावत

जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने छापर के राउमावि नंबर तीन का किया निरीक्षण, पोषाहार सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा, व्यवस्थाओं की सराहना कर दिए आवश्यक निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने बुधवार को जिले के छापर कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर तीन, मूंदड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर शेखावत ने विद्यालय में पोषाहार समेत विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं तथा दूसरी एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से बातचीत कर उनका शैक्षणित स्तर जांचा। उन्होंने बच्चों की अभ्यास पुस्तिकाएं भी देखीं और बच्चों से सवाल कर उनकी पढाई की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में नामांकन की जानकारी ली और संस्था प्रधान पवन कुमार मीणा से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार विद्यालय में समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रहनी चाहिए ताकि बच्चों को बेहतरीन वातावरण मिले। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढाई करें और अपने जीवन के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता से प्रयास करें।

शेखावत ने बच्चों को विभिन्न महापुरुषों का उदाहरण देकर समझाया कि निष्ठा और लगन के दम पर कोई भी व्यक्ति असीम ऊंचाइयों को छू सकता है। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों से कहा कि वे मन लगाकर पढाएं और यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर मिलें। पढाई के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर भी ध्यान दें ताकि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर मिले। इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित विद्यालय से जुड़े लोग, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles