नवलगढ : नवलगढ़ के झाझड़ गांव के बस स्टैंड पर स्थित सती माता मंदिर परिसर में सोमवार रात नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल का ग्रामवासियों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल थे। इस दौरान भाजपा नेता राजेश कटेवा, नवलगढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, लोहार्गल धाम भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशन लाल गुर्जर,पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरबल राम यादव, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह,पंचायत समिति सदस्य बनवारी लाल दूत, झाझड़ सरपंच रामस्वरूप सैनी,गोठड़ा सरपंच अर्जुन वाल्मिकी, समाजसेवी रजनीश पूनिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश कुमार, पार्षद हितेश थोरी बतौर अतिथि मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सती माता मंदिर में मंदिर पुजारी जगदीश प्रसाद जोशी के सानिध्य में अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया। विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में विकास के कार्य प्राथमिकता के साथ करवाए जाएंगे। विधायक जाखल ने ग्रामीणों की मांग पर झाझड़ सीएचसी में कई दिनों से रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों को भरने, तीन सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े प्रिंसिपल के पदों को भरने एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नए सत्र से साइंस फैकल्टी भी शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रोहिताश मेघवाल ने किया। कार्यक्रम में कल्याण सिंह शेखावत, मदन सिंह शेखावत, प्रभात राम यादव, राम सिंह भैरूवास, भरत सिंह भैरूवास, अजय सिंह शेखावत,विनोद कुमार पारीक, बीरबल भार्गव, पोखरमल आलड़िया, गगन भार्गव, मूलचंद सेन,कुलदीप सिंह, भूप सिंह गुर्जर, मक्खनलाल जांगिड़, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह,सवाई सिंह, ईश्वरलाल,नरेंद्र सिंह,रणधीर सिंह,ओम प्रकाश, सुरजीत ढिल्लन, शक्ति सिंह, अजीत सिंह, सुनील सैनी, बाबूलाल शेरावत सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।