झुंझुनूं जिला जन जागृति मंच द्वारा अनोखी मांग प्रभारी मंत्री से
नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ को परमानेंट झुंझुनूं पोस्टिंग देने बाबत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं नगर परिषद में आयुक्त पद हमेशा विवादित और चर्चित रहा है। वर्तमान में झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ अपनी अल्प सर्विस रिकॉर्ड में सातवीं दफा झुंझुनूं पोस्टिंग है। हर कार्यकाल में उनके खिलाफ क्षेत्र की जनता सैकड़ो शिकायतें दर्ज करा चुकी है। आयुक्त खीचड़ पर भूमाफियाओं को पनाह एवं अवैध निर्माणकर्ताओं से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगा चुके हैं। साथ ही अर्ज है कि गत कार्यकाल में नगर परिषद के स्वयं के स्वामित्व की भूमि को भी बेचकर पट्टा देने जैसे आरोप में आरोपित हैं। आयुक्त खीचड़ जिसकी जांच अभी पेंडिंग होने के बावजूद झुंझुनूं ही पोस्टिंग देना भाजपा राज की नीतियों के विपरीत है। आपसे गुजारिश है कि ऐसी भ्रष्ट अधिकारी जिसके विरुद्ध लोकायुक्त की जांच में दोषी हो, एसडीएम की जांच में आपराधिक मामला दर्ज करवाने की अभिशंसा हो साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तारी हो चुकी हो उन्हें फील्ड पोस्टिंग भी झुंझुनूं देकर नवाजा गया है तो मेहरबानी करके इन्हें परमानेंट झुंझुनूं आयुक्त पद पर नियुक्ति देकर हमें अनुगृहीत करें। आप द्वारा ऐसा करने से जहां जिले के भू माफिया गिरोह को सरपरस्ती मिलेगी वहीं अवैध निर्माण कर्ताओं के हौसलों में भी इजाफा होगा साथ ही किसी अन्य जिले को कलंकित नहीं होना पड़ेगा। झुंझुनूं सदैव प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा सहित बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के मामले में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसी के साथ आपसे आग्रह है कि वर्तमान नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ को झुंझुनूं में परमानेंट आयुक्त पद पर पोस्टिंग देने से प्रदेश में भू माफिया गिरोह को पनाह देने के साथ ही अवैध निर्माणकारिओं से भी मिलीभगत कर राजस्व को नुकसान करने में अव्वल साबित होगा ऐसा हमारा विश्वास है।