[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानवता का पैगाम, 80 युवाओं ने किया रक्तदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानवता का पैगाम, 80 युवाओं ने किया रक्तदान

मानवता का पैगाम, 80 युवाओं ने किया रक्तदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मोहल्ला खोरा स्थित मदरसे में हर साल की तरह इस बार भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में मौलाना इलियास ने बताया कि नबी पाक मोहम्मद साहब ने सारी जिंदगी गरीबों और पिछड़ों की मदद की। रक्तदान भी जरूरतमंद की जिदंगी बचाने का काम करता है। रक्तदान का नेक कार्य नबी के संदेश “सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत” को सही मायने में सार्थक करता है। शिविर में लगभग 80 युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का पैगाम दिया।

इस अवसर पर मौलाना इलियास, मौलाना सरीफ, सलीम भाटी एलडीसी, आजम राठौड़, इम्तियाज तगाला, आजम लुहार, रुस्तम लुहार, इब्राहिम खान पठान, सोनू खान बुहान, साकिब राठौड़, तोसीफ भाटी, अरशद भाटी, आसिफ भाटी, शाहिद तगाला, नावेद चिड़ावा वाला, रफीक पाटोदिया, हाफिज मुमताज, कामरान खान, सिकंदर भाटी, इलियास अगवान, सादिक दामका, रहीस कुरैशी, आकिल कुरैशी(गैल), अलताफ चिड़ावा वाला व शाहरुक बेहमलीम सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।

Related Articles