[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऐतिहासिक बाबा सुंदर दास के लक्खी मेला शुरू:पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, पशुओं को बीमारियों व सर्प दंश से बचाने की है मान्यता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

ऐतिहासिक बाबा सुंदर दास के लक्खी मेला शुरू:पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, पशुओं को बीमारियों व सर्प दंश से बचाने की है मान्यता

ऐतिहासिक बाबा सुंदर दास के लक्खी मेला शुरू:पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, पशुओं को बीमारियों व सर्प दंश से बचाने की है मान्यता

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र के सबसे बड़े गाडराटा में बाबा सुंदर दास का ऐतिहासिक लक्खी मेला शुरू हो गया है। बाबा सुंदर दास के मंदिर में जोत के अर्पण के साथ ही मेले का उद्घाटन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाई। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा और यूपी तक के श्रद्धालु पहुंचते हैं।

बाबा के भक्त जगत सिंह ने बताया कि बाबा सुंदर दास महाराज के मंदिर से लोगों की आस्था लगभग पांच सौ साल पुरानी है। मान्यता है कि बाबा के दरबार में हर मनोकामना पूरी होती है, खासकर सर्पदंश और पशुओं की बीमारियों से बचाने के लिए। आसपास के ग्रामीण, जब पशु पहला दूध और दही मंदिर में अर्पित करते हैं, तो उन्हें बांधने की बेल (साकल) या रस्सा भी मंदिर में लेकर आते हैं और बाबा को धोक लगाते हैं।

यह मेला भाद्रपद की एकादशी से शुरू होकर पूर्णमासी तक चलता है, जिसमें लोग जात जडूले उतरवाने के लिए आते हैं। पहले तीन दिनों में विशेष रूप से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के मंदिर में पहुंचते हैं।

मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मेला कमेटी और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुंदरदास सेवा समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बताया कि मेले के लिए सफाई का काम पूरा कर लिया गया है और दुकानों की स्थापना भी हो चुकी है। दुकानों के लिए 8 फीट की जगह आवंटित की गई है, और सड़क से दोनों तरफ 20 फीट चौड़ा स्थान रखा गया है।

मेले की निगरानी के लिए 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक कंट्रोल रूम स्थापित कर पूरी मेले की मॉनिटरिंग की जा रही है। मंदिर में श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। यातायात और पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। मेला समिति ने पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है और साफ-सफाई के लिए कचरा गाड़ियां भी लगाई गई हैं। पुलिस की तरफ से सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और चिकित्सा व्यवस्था के लिए मेडिकल स्टाफ और दो एंबुलेंस भी मौजूद हैं।

Related Articles