हनी के ट्रेप के मामले में 3 गिरफ्तार:लड़की तलाश में जुटी पुलिस, प्लाट दिखाने के नाम पर छीन लिए थे रुपए और गाड़ी
हनी के ट्रेप के मामले में 3 गिरफ्तार:लड़की तलाश में जुटी पुलिस, प्लाट दिखाने के नाम पर छीन लिए थे रुपए और गाड़ी

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रेप के मामले में 3 जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने करीब महीनेभर पहले लड़की के साथ मिलकर प्लाट दिलाने का झांझा देकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर नगदी , गाड़ी और एटीएम सहित अन्य कागजात छिनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में 3 अगस्त 2024 को झुंझुनूं शहर के पीपली चौक निवासी जाकीर पुत्र जीवण ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 3 अगस्त सुबह करीब 10 बजे एक अंजान लड़की का फोन आया था और कहा कि उसका मण्ड्रेला रोड पर बिकाऊ प्लाट है।
12 बजे के आसपास प्लाट देखने चला गया तो लड़की मण्ड्रेला रोड़ पर खड़ी मिली। साथ में एक लड़का भी था। उनके साथ प्लोटिंग पर पहुंचा तो वहा पहले से चार युवक मौजूद थे।
इसके बाद वह मुझे एक मकान में ले गए। मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मेरी कार, एटीएम व मोबाइल छिन लिया। 50 हजार रूपए की मांग करने लगे। नहीं देने पर लड़की से आरोप लगवाने की बात कही। फिर एक हजार रूपए, आरसी और गाड़ी लेकर फरार हो गए।
थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की पकड़ने के लिए टीम गठित कर तलाश की जा रही थी। शनिवार को मुखबीर की सूचना पर बुडानिया निवासी अजय पुत्र शुभकरण, जीवा का बास का अजय चौधरी (24) पुत्र मदन कुमार तथा नयासर निवासी शुभम बुडानिया (19) पुत्र सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों का बड़ा गिरोह है। लोगों को हनी ट्रेप में फंसाकर पैसे ऐठने का काम करते है। लड़की की तलाश की जा रही है। अजय चौधरी और शुभम बुडानिया के खिलाफ पूर्व में 2 -2 मामले दर्ज है। पूछताछ की जा रही है। कई बड़े मामले खुलने की संभावना है।