खेतड़ी में उप जिला अस्पताल का शिलान्यास:38 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नया भवन, मेडिकल सुविधाओं का होगा विस्तार
खेतड़ी में उप जिला अस्पताल का शिलान्यास:38 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नया भवन, मेडिकल सुविधाओं का होगा विस्तार

खेतड़ी : खेतड़ी के लूणा की ढाणी में शनिवार को उप जिला के नवनिर्मित भवन के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह थे, जबकि अध्यक्षता पालिका चैयरमैन गीता सैनी ने की।
कार्यक्रम अतिथियों ने पूजा अर्चना कर भवन की नींव रखी। कार्यक्रम में विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी में चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं होने से यहां के लोगों को उपचार के लिए नीमकाथाना, झुंझुनूं सहित अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है। जिस पर सरकार की ओर से सीएचसी को क्रमौन्नत कर उप जिला अस्पताल बनाया है। उप जिला अस्पताल के भवन के लिए सरकार की ओर से 38 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व लूणा की ढाणी के ग्रामीणों की ओर से माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, सुभाष तातीजा, हरिराम गुर्जर, बबलू अवाना, प्रभू राजोता, डॉ महेंद्र सैनी, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ सुनील चौहान, डॉ अनिल कुमार, डॉ दीपक जोशी, डॉ संत कुमार, नर्सिंग ऑफिसर जगदीश सिंह, दीपेंद्र सैनी, सहीराम वर्मा, दयाकौर, अशोक दोचानिया, बलवीर भालोठिया, रजत शर्मा, दीपक राणा, अमित जांगिड़, सुरेंद्र गुर्जर, जितेंद्र सिंह, सज्जन बजाड़, संदीप कुमार, रामनिवास लादी, निखिल शर्मा, सत्यनारायण भार्गव सहित अनेक लोग मौजूद थे।