निराधनू कब्बडी दंगल का हुआ समापन समारोह
निराधनू कब्बडी दंगल का हुआ समापन समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कब्बडी से पहचान बनाने वाले गाँव निराधनू मे एक लाख से ऊपर इनामी राशि वाले रात्रिकालीन कब्बडी दंगल का समापन शनिवार सुबह हुआ बाबा रामदेव जन्मोत्सव पर होने वाले इस दंगल में टीम कैरियर कॉलेज चुरू ने 34-24 से टीम श्योदनपुर को हराते हुए मैच अपने हिस्से में कर लिया । टीम कैरियर कॉलेज चूरू विजेता रही । तो वही टीम श्योदनपुर उपविजेता रही । स्थान प्राप्त टीम को सरपंच जगदीश प्रसाद जोशी, विनय कुमार थालोड़, सोहन चारण व उम्मेद सिंह चारण के द्वारा विजेता टीम को इक्कावन हज़ार रुपये व चमचमाती ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया व उपवेजेता टीम को इक्कीस हज़ार रुपये व चमचमाती ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया । तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम जयपुर को भी ग्यारह हज़ार रुपये व ट्रॉफी से नवाजा गया । इसके साथ ही चौथे स्थान से आठवे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को इक्कतीस सौ, इक्कतीस सौ रुपये व ड्रेस किट से पुरस्कृत किया गया । व अनुशासित खिलाड़ी को इक्कीस सौ रुपये व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया । मैच के दौरान दर्शको को प्रो कबड्डी प्लेयर के द्वारा कब्बडी दंगल देखने को मिला । इस खेल आयोजन में युवा एकता मंच निराधनू की वोलेंटियर्स टीम का भरपूर सहयोग रहा । मैच का लाइव प्रसारण किया गया । वही सरपंच जगदीश प्रसाद जोशी ने संबोधित करते हुए युवा एकता मंच वोलेंटियर्स टीम की सराहना की ।
मैच के दौरान खेल आयोजन समिति के मनोज सैन, दिनेश चारण, रफीक खान, इस्पाक खान, संजय सैनी, युवा एकता मंच सयोंजक रणजीत सिंह शेखावत, अदरिश अली, इंद्रसिंह चारण, जाहिर अब्बास, सद्दाम हुसैन, महेंद्र मीणा, विकास जेदिया, सुभाष कुमावत, विजेंद्र चारण, वीरेंद्र, राकेश राव, सुरेंद्र शर्वा, विनोद कुमावत, सोनू सिहाग, दीपक शर्वा, विक्रम बोयल, अनिल शर्वा, राकेश कुमार आदि के साथ साथ भारी भीड़ के साथ ग्रामीण मौजूद थे।