जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नायक समाज विकास सेवा समिति झुंझुनूं कि बैठक गुरुवार को अन्गासर रोड स्थित श्री अम्बे माताजी मंदिर वार्ड नंबर 05 झुंझुनूं के प्रागंण में आयोजित कि गई l बैठक में प्रदेश महासचिव एडवोकेट पी.एल. नायक व जिलाध्यक्ष बजरंग लाल नायक कि अध्यक्षता में हुई l बैठक में समाज स्नेह मिलन समारोह जो दिनाकं 15-सितंबर -2024 प्रातः 10 बजे रविवार को अम्बेडकर भवन मंडावा मोड़ झुंझुनूं में आयोजित होगा l जिसमे जिला स्तर एवम् ग्रामीण स्तर के समिति के सभी पदाधिकारी शामिल होगे l इस स्नेह मिलन समारोह में समाज में शिक्षा के स्तर को बढावा देना ,सामाजिक कुरितिया का परित्याग करना एवम् समाज के विकास के मुद्दों पर विचार विमर्श करना व समाज के गणमान्य लोगो का सम्मान किया जायेगा l इस बैठक में समाज के गणमान्य लोग पार्षद नवीन कुमार नायक ,विजय कुमार नायक ,सुनील कुमार नायक ,सुभाष चन्द्र नायक ,अजय कुमार नायक ,रामू नायक ,संजय कुमार नायक,विजेंद्र कुमार नायक बाकरा ,पिंटू नायक,दिनेश नायक .सुभाष नायक ,रोहिताश नायक ,ऋतिक व अन्य समाज के गणमान्य लोग मोजूद थे l