[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अल कुरेश वेलफेयर सोसायटी का ग्यारव्हा रक्तदान शिविर कल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अल कुरेश वेलफेयर सोसायटी का ग्यारव्हा रक्तदान शिविर कल

अल कुरेश वेलफेयर सोसायटी का ग्यारव्हा रक्तदान शिविर कल

झुंझुनूं : कुरैश कौम की जिला स्तरीय शैक्षिक एवं सामाजिक अग्रणी संस्था अल-कुरैश वेलफेयर सोसायटी ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मानव परोपकार एवं मानव जीवन को बचाने के लिए गत दस वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। सोसायटी सचिव इमरान बडगुजर ने बताया कि शहर काजी शफीउल्लाह सिद्दीकी की अध्यक्षता,कबाड़ी मार्केट के सचिव दाऊद कबाड़ी के मुख्यातिथ्य में ईद मिलादुन्नबी से पूर्व रविवार 15 सितंबर को प्रातः 9 बजे राजकीय बी डी के अस्पताल झुंझुनूं में ग्यारहवें स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इम्तियाज ने बताया कि उक्त शिविर में सर्व मुस्लिम समाज एवं अन्य समुदाय के रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा।

Related Articles