सीकर : शराब पार्टी करने के बाद 2 दोस्तों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर वार कर उसका मर्डर कर दिया। मृतक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मामला सीकर के धोद थाना क्षेत्र का है।
थानाधिकारी गिरधारी लाल ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चंदेली का बास में एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि युवक के सिर पर वार कर उसका मर्डर कर दिया गया है।
मृतक युवक मिथुन निवासी पर्वता (बिहार) का रहने वाला था। गुरुवार रात को मृतक मिथुन अपने चाचा के लड़के अरुण व उसी के गांव के रहने वाले राहुल कुमार के साथ शराब की पार्टी कर रहे थे। देर रात को शराब की पार्टी करने के बाद राहुल कुमार और मिथुन के बीच झगड़ा हो गया।
जिसके बाद राहुल कुमार ने मिथुन के सिर में भारी चीज से वार किया। जिससे मिथुन की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी राहुल कुमार मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी अरुण ने ठेकेदार को दी। ठेकेदार ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण सीईओ रमेश माचरा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर लोसल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक मिथुन, अरुण व आरोपी राहुल कुमार चंदेली का बास में ठेकेदार के पास रहते हैं। तीनों बिजली के पोल लगाने का कार्य करते हैं। मृतक जेसीबी चलाता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना सूचना दे दी गई है।