[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टायर फटने से कार पलटी,एक बच्चे समेत 3 की मौत:5 गंभीर घायल; हरियाणा से जोतराम बाबा के धोक लगाने आया था परिवार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टायर फटने से कार पलटी,एक बच्चे समेत 3 की मौत:5 गंभीर घायल; हरियाणा से जोतराम बाबा के धोक लगाने आया था परिवार

टायर फटने से कार पलटी,एक बच्चे समेत 3 की मौत:5 गंभीर घायल; हरियाणा से जोतराम बाबा के धोक लगाने आया था परिवार

चूरू : चूरू में टायर फटने से तेज रफ्तार कार 4 से 5 बार पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। 5 घायल हो गए। हादसा गुरुवार शाम करीब 4:15 बजे तारानगर थाना क्षेत्र में तारानगर-राजगढ़ स्टेट हाईवे नंबर-6 पर हुआ। कार में सवार लोग हरियाणा से तारानगर (चूरू) के गांव भनीण में जोतराम बाबा के धोक लगाने आ रहे थे।

तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया- शाम को तारानगर-राजगढ़ स्टेट हाईवे नंबर-6 पर गांव जिगसाना के पास टायर फटने से कार पलटने की सूचना मिली थी। तारानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस से तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक बच्चे सहित तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। चार घायलों की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक महिला को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया।

घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस से तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस से तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया गया।

हरियाणा के रहने वाले थे डीएसपी मीनाक्षी ने बताया- हरियाणा का एक परिवार मारुति ईको कार में सवार होकर तारानगर के गांव भनीण में जोतराम बाबा के धोक लगाने आ रहा था। टायर फटने से हुए हादसे में हरियाणा के झज्जर निवासी सत्यवान प्रजापत (62), नवीन जाट (50 ) और जींद निवासी 30 महीने के प्रियांश की मौत हो गई। पुलिस ने शव तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

झज्जर निवासी इसवंती (55) की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। झज्जर निवासी सागर प्रजापत (30), जींद निवासी पूजा (28), हैपी प्रजापत (30) और आशीष (24) का तारानगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद तारानगर-राजगढ़ स्टेट हाईवे नंबर-6 पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हादसे के बाद तारानगर-राजगढ़ स्टेट हाईवे नंबर-6 पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Related Articles