नीमकाथाना : नीमकाथाना एवीवीएनएल कार्यालय में गुरुवार को जनसुनवाई हुई। संभागीय मुख्य अभियंता नरेंद्र गढ़वाल ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं सुनी और समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
जनसुनवाई शाम 4 बजे तक आयोजित हुई। जनसुनवाई में 18 परिवाद आए। जिसमें बिजली सप्लाई, बिजली कनेक्शन, बिजली मीटर, बिजली बिल में त्रुटि सुधार, ट्रांसफॉर्मर और लाइन, गलत वीसीआर से संबंधी) के समाधान के लिए संभाग स्तरीय जनसुनवाई की गई। संभाग अभियंता नरेंद्र गढ़वाल ने बताया कि जनमानस में निगम की अच्छी सभी रही इसके लिए जनसुनवाई आयोजित की गई है, मीटर में बिजली के बिल अधिक आने पर लोगों ने शिकायत की है। इसकी जांच करवाई जा रही है। वहीं शिकायतों पर तुरंत समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
टीएटू एससी सुभाष मीणा ने बताया कि जनसुनवाई में 12 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और बाकि मामलों का आगामी दिनों में वस्तु स्थिति देखकर निस्तारण किया जाएगा। जनसुनवाई में ज्यादातर मामलों वीसीआर से संबंधित आपसी विवाद के कारण रूके हुए घरेलू और कृषि कनेक्शन भी प्राप्त हुए जनसुनवाई में अधीक्षण अभियन्ता शीशराम वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता नीमकाथाना रामसिंह यादव मौजूद रहे।