शतरंज प्रतियोगिता का समापन समारोह है हुआ
शतरंज प्रतियोगिता का समापन समारोह है हुआ

सीकर : जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र/छात्रा शतरंज प्रतियोगिता का समापन समारोह ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के भव्य सिल्वर जुबली हॉल में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, सीकर माननीय शीशराम कुल्हरी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शिवनाथ सिंह ने की। प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह ने बताया की समारोह में छात्र वर्ग में जिले की 34 स्कूलों से कुल 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया । छात्रा वर्ग में 07 स्कूलों से 27 छात्राओं ने भाग लिया । छात्र वर्ग में मैट्रिक्स हाई स्कूल,सीकर ने विजेता का खिताब प्राप्त किया एवम् छात्रा वर्ग में ग्रामीण गर्ल्स अकादमी, शिवसिंहपुरा,सीकर ने विजेता की ट्रॉफी प्राप्त की। उपविजेता छात्र व छात्रा वर्ग में नवजीवन एकेडमी,सीकर रही ।
समारोह में संस्थान सचिव डॉ. आर.के.सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवम् मुख्य अतिथि महोदय शीशराम कुल्हरी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने बच्चों को शिक्षा के बराबर खेलो की अहमियत की जानकारी प्रदान की । पर्यवेक्षक मदन सिंह महला ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवम् निर्णायक अमित शर्मा ने परिणाम घोषणा की । पधारे हुए समस्त प्रतिभागियों व अतिथियों को मिमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान अध्यक्ष झाबरमल, कोषाध्यक्ष रामनिवास मील ने मंचस्थ अतिथि महानुभवों का सॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
समारोह में विभागीय प्रतिनिधि रामकरण सिंह, सत्यप्रकाश, भीमसिंह, महाविधालय प्राचार्य डॉ.सुभाग जाखड़, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. निकिता ढाका, छात्रावास वार्डन सविता मेस प्रभारी पिंकी सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोहन लाल व रामवतार एवम् दल प्रभारी संकाय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह व अनिता ने किया ।