खेजड़ली बलिदान स्मृति दिवस पर किया खेजड़ी का रोपण
चिड़ावा : खेजड़ी की रक्षार्थ अपने प्राण न्यौछावर करने वाले 363 लोगों की स्मृति में आज खेजड़ली बलिदान स्मृति दिवस पर चिड़ावा की स्वंय सेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल सेवा संस्थान द्वारा नारनौद, इस्माईलपुर, अरडावता, नरहड़ व मालुपुरा गांवों में खेजड़ी के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह आदि के सानिध्य में खेजड़ी लगाने का कार्यक्रम किया गया।
पालीवाल ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ों की रक्षा हेतु कई आंदोलन हो चुके है यदि हम इतिहास में झांके तो वृक्षों के रक्षार्थ प्राणों की बलि भी लोगों ने दी है। पर्यावरण संरक्षण एंव कल्पतरू खेजड़ी वृक्षों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने की विश्व की अविस्मरणीय घटना जो खेजड़ली दिवस पर शहीदों के बलिदान को याद दिलाती है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आग्रह किया और कहा कि सभी आज के दिन एक-एक खेजड़ी का पौधा अवश्य लगाएं और उसकी सार-संभाल करें।
कार्यक्रम के दौरान इस्माईलपुर शमशान भूमि में, नारनौद के गोगामेड़ी मंदिर, अरडावता के दादा नाहरसिंह मंदिर, मालुपुरा में गोगामेड़ी मंदिर के सामने एंव नरहड़ गांव में कुल 251 खेजड़ी के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक अजय बलवदा, राकेश महला, सूरजभान रायला, बलवान सिंह, मानसिंह, सहित हेमंत सिंह, राजेंद्र सिंह, ताराचंद रणवा, दिलीप सिंह, भवानी सिंह शेखावत, रविन्द्र, विक्रम, जयसिंह, डूंगर सिंह, छगन भाटी, संजय पंच, लोकेन्द्र, विमल, रूबी शेखावत आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहें।