खेतड़ीनगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में चल रही नौ दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के पांचवे दिन बुधवार को संध्या आरती में श्रद्धांलू उमड़े। मनीषा प्रधान के मुख्य आतिथ्य में राधाकिशन जांगिड़, मुकेश देवी, रमेश कुमार, अनिता देवी, दीपक मोदी, अंजू देवी, गुलाब सिंह, शारदा देवी, अमित ठोलिया, मनीषा ठोलिया, राजू व मीना की मुख्य यजमानी में पंडित सुमन तिवाड़ी व विमल शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई। विमल शर्मा ने बताया कि बुधवार को राधाअष्मी के अवसर पर राधारानी का जन्म दिवस के अवसर पर रमेश कुमार के सहयोग से छह पोण्ड का केक का भोग लगाया गया। इस दौरान राधा-कृष्ण की जीवंत झाकी सजाई गई। झांकी में राखी कलावत ने कृष्ण, रोनक कलावत ने राधा अंशिका ने सखी, प्रत्येक्ष भारद्वाज ने गणेश का किरदार निभाया।
समिति महामंत्री अभिषेक पारीक, प्रियंका पारीक, समाज सेवी बबलू अवाना, श्यामसिंह चौहान, मुकेश मीण, संजय जिंदड़, आयुष शर्मा, आलोक जैदिया, उत्तम सोलंकी, राजेश दोचानिया, रामसिंह, सुजल तिवाड़ी, घनश्याम, बनवारी यादव, चुन्नीलाल, फुलचंद, राजू, विकास शर्मा, सगुन, उत्त्म सोलंकी, विक्रम गुर्जर, सुंदर गुर्जर, अंशिका, सुधा शर्मा, पूनम जाट, सुलक्षणा शर्मा, मीनू, इंद्रमणी, पूनम शर्मा, मेघा शर्मा, मोहित शर्मा सहित अनेक श्रद्धांलूओं ने संध्या आरती में भाग लिया।