Air Strike: इजरायल ने की स्कूल पर एयरस्ट्राइक, UN के 6 कर्मियों समेत 34 की मौत
इस स्कूल में करीब 12000 शरणार्थी अपनी जान बचाने के लिए रुके हुए थे, ये सोचकर कि इजरायल स्कूल पर तो हमला नहीं करेगा।
Air Strike: इजरायल ने गाज़ा में फिर से एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक कर दी है। इजरायल की सेना ने स्कूल पर एक के बाद एक कई बम और मिसाइल गिराए। इजरायल (Israel) के इस भीषण हमले में संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मियों समेत 34 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के इस हमले में मारे गए UN (United States) कर्मियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भड़क गए हैं। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि इसका खामियाज़ा इजरायल (Israel Hamas War) को भुगतना होगा। उनके कर्मियों पर ये हमला जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
UN कर्मियों की अब तक सबसे ज्यादा मौत
स्कूल में 12000 लोगों ने ली है शरण
गाज़ा में हमास की तरफ से चलाई जा रही नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि की है कि इजरायली सेना ने नुसेरात शिविर में अल-जौनी स्कूल पर बमबारी की है। इस हमले में शुरूआत में 14 लोगों की मौत बताई जा रही थी लेकिन अब ये संख्या बढ़कर 34 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूल पर फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे। यहां कम से कम 12000 लोग रुके हुए हैं।