मंडावा : थाना मंडावा एवं जिला स्पेशल टीम ने रविवार को थाना इलाके के ग्राम शेखसर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व 11 राउंड जब्त किए। पुलिस ने आरोपी हरिसिंह को गिरफ्तार किया है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया की जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू को सूचना मिली की शेखसर गांव में एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार हैं। इसके बाद मंडावा पुलिस और डीएसटी टीम ने शेखसर में हरिसिंह (45) पुत्र हजारीलाल मेघवाल के खेत में दबिश दी। हरि सिंह अपने खेत में हथियार छुपा रखे थे। पुलिस ने तलाश किया तो अवैध हथियार मिले।
पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा व एक देशी पिस्टल और 12 बोर बंदूक के 11 राउण्ड जब्त किए हैं। वहीं, हरिसिंह पुलिस को हथियारों के बारे जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने हरि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह हथियार कहा से लाया था। किसको देने वाला था।
पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम
अवैध हथियार पकड़े वाली टीम को एसपी ने इनाम की घोषणा की है। एसपी शरद चौधरी ने बताया की टीम ने बड़ी लगन और हौसले के साथ काम किया है। टीम का हौसला बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
ये थे पुलिस टीम में शामिल
टीम में रामपाल मीणा थानाधिकारी थाना मण्डावा, नरेन्द्र सिंह सउनि, मुकेश कुमार कानि, अमर सिंह कानि., उस्मान गनी चालक शामिल थे। इसी तरह से जिला स्पेाशल टीम के प्रभारी शेर सिंह सउनि, दिनेश कुमार एचसी साईबर टीम, मोहनलाल एचसी, शशीकान्त, संदीप गांधी कानि डीएसटी टीम, सुरेश कानि, दिनेश कानि, योगेन्द्र कानि, अंकित कानि टीम में शामिल थे।