खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, वन विभाग के कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला, 15 के खिलाफ मामला दर्ज
जिले के उदयपुरवाटी इलाके से अवैध खनन माफियाओं द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं के इन्हें सरकारी कर्मचारियों और सरकारी गाड़ियों पर हमला करने में भी कोई गुरेज नहीं है।
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी क्षेत्र में जहां अवैध खनन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, वहीं दूसरी तरफ खनन माफियाओं द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर गाड़ी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है।
वन विभाग के कर्मचारी मुकेश मुण्ड व राजकुमार, वनपाल सतीश कुमार और वाहन चालक अजय कुमार ने बताया कि रात में गश्त करते समय रघुनाथपुरा के वन क्षेत्र कोट साहवाली में सामने से अवैध पत्थरों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहा था, जिसे रोकने का इशारा किया तो ट्रैक्टर चालक बाबूलाल सैनी पुत्र भागीरथमल सैनी तेजी से जमात की तरफ भागा और चलती ट्रॉली में महेंद्र सैनी ऊपर चढ़कर पीछे आ रही सरकारी गाड़ी पर पत्थर फेंकने लगा। इसके बाद वनकर्मियों ने दूसरे वन कर्मचारियों को सामने से उन्हें रोकने के लिए सूचना दी, तब जाकर झुंझुनू रोड पर स्थित जमात पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा जा सका।
वन कर्मियों द्वारा पूछताछ करते समय चालक बाबूलाल सैनी व भागीरथमल सैनी ट्रॉली से उतरकर भाग गए। इसके बाद जब वनकर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली को रेंजर्स कार्यालय ले जाने लगे तो मोटर साइकिल पर सवार होकर आए सुनील कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद, रवि गुर्जर पुत्र धर्मपाल, पिंटू पुत्र सुगनाराम मेघवाल व 15 से 20 अन्य लोग कार्रवाई के दौरान स्टाफ के साथ बदसलूकी करने लगे व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कागजात छीनकर ले भागे। वन विभाग ने मामले की सूचना को दी जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर अपनी जांच शुरू कर दी है।