[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर की सड़कों पर आया नदी का पानी, PHOTOS:30 किमी के सफर में 6 घंटे लगे; 3 KM लंबा जाम, घरों में कैद हुए लोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर की सड़कों पर आया नदी का पानी, PHOTOS:30 किमी के सफर में 6 घंटे लगे; 3 KM लंबा जाम, घरों में कैद हुए लोग

जयपुर की सड़कों पर आया नदी का पानी, PHOTOS:30 किमी के सफर में 6 घंटे लगे; 3 KM लंबा जाम, घरों में कैद हुए लोग

जयपुर : जयपुर में शनिवार सुबह तेज बारिश का दौर 3 घंटे चला। 7 से 10 बजे तक चली बारिश में शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। मानसरोवर, जगतपुरा, मालवीय नगर, भांकरोटा, झोटवाड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर 1 फीट तक पानी जमा हो गया। इसके चलते ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। JLN, गोपालपुरा बाईपास, अजमेर रोड और टोंक रोड पर जाम की स्थिति हो गई।

वहीं, महारानी फार्म इलाके में द्रव्यवती नदी का पानी सड़क पर आ गया। शहर में लंबे जाम की स्थिति बन गई। वहीं बगरू से चांदपोल चलने वाली लो-फ्लोर बस सुबह 6:30 बजे रवाना हुई। बारिश के कारण बस को 30 किमी की दूरी तय करने में 6 घंटे लगे। बस यहां 12:30 बजे पहुंची।

मानसरोवर में की कई कॉलोनियों की सड़कों पर पानी भर गया है। इसके चलते आमजन का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
मानसरोवर में की कई कॉलोनियों की सड़कों पर पानी भर गया है। इसके चलते आमजन का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

सड़कों पर डेढ़ फीट तक भरा पानी

भारी बारिश से जयपुर की सड़कें नदी में तब्दील हो गई। अधिकतर रास्तों और कॉलोनियों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। हालात ये हैं कि 3 घंटे की बारिश में ही सड़कों पर पानी-पानी हो गया। आज गणेश चतुर्थी को लेकर कई लोगों को मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना था। लेकिन, बारिश को देखते हुए श्रद्धालुओं ने घरों से ही पूजा की। हालांकि, मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। रिमझिम फुहारों के बीच मंदिर परिसर से लेकर JLN रोड तक श्रद्धालु कतारों में लगे हैं।

महेश नगर फाटक के पास सड़क धंस गई, इसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
महेश नगर फाटक के पास सड़क धंस गई, इसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जाम में फंसे जयपुरवासी

भारी बारिश के कारण मानसरोवर इलाके की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। सड़कों पर खड़ी कारों में पानी भर गया। गुर्जर की थड़ी इलाकें में पानी के तेज बहाव से नाले का पानी सड़क पर ओवरफ्लो हुआ, जिससे इस रास्ते पर ट्रैफिक को निकलने में काफी परेशानी हुई। इससे सड़कों पर 2 से 3 किमी लंबा जाम लग गया। गुर्जर की थड़ी इलाके में भी नाले का पानी सड़क पर आ गया।

महेश नगर फाटक के पास सड़कों पर पानी भरा रहने से सड़क धंस गई। कई हादसे यहां हो चुके हैं। इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन यहां की सुध नहीं ले रहा है।

स्थानीय निवासी संदीप ने बताया यहां पानी की निकासी नहीं है। एक और रेलवे लाइन है दूसरी ओर दुकानें है। जिसकी वजह से बारिश के बाद भी यहां पानी भरा रहता है। इसकी वजह से सड़क धंस गई। यहां सुबह से 10 से ज्यादा ई-रिक्शा और बाइक वाले पलटी खा गए।

तस्वीर महेश नगर फाटक की है यहां सड़क पर बने गड्ढे के चलते ई-रिक्शा पलट गया।
तस्वीर महेश नगर फाटक की है यहां सड़क पर बने गड्ढे के चलते ई-रिक्शा पलट गया।

गड्ढों में भरा पानी

मानसरोवर की बात करें तो कॉलोनी के लोगों का वाटर लॉगिंग के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया। कालोनीवासियों ने का कहना है कि जेडीए की लापरवाही के कारण आमजन का जीना बेहाल हो गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बारिश का मौसम आने से पहले ही सीवरेज लाइन डाल कर सड़क तोड़ दी गई। जिससे कॉलोनी के रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए।

बारिश आने पर इन गड्ढों में पानी भर गया है। ऐसे में, इन गड्ढों से दुपहिया वाहन तो निकल ही नहीं पा रहे हैं। कई बार विकास समिति ने जेडीए को अवगत कराया कि यहां पर बारिश के समय में पानी भर जाता है, आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में यहां गड्ढों को भरने का काम करे। लेकिन, जेडीए के अधिकारी यहां की सुध नहीं ले रहे हैं।

वहीं लोगों ने नगर निगम पार्षद पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीसलपुर की पानी वाली लाइन भी बारिश के समय में ही डाली गई। इससे ऐसे हालात पैदा हो गए है की लोग अपने घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं।

देखें बारिश में शहर का हाल

मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के बाहर हल्की फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया। भगवान के दर्शन करने श्रद्धालु कतारों में लगे हैं।
मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के बाहर हल्की फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया। भगवान के दर्शन करने श्रद्धालु कतारों में लगे हैं।
अजमेर रोड पर बारिश के बाद पानी भर गया। इससे सुबह जयपुर की तरफ आने वाले वाहनों और अजमेर की तरफ जाने वाले वाहनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अजमेर रोड पर बारिश के बाद पानी भर गया। इससे सुबह जयपुर की तरफ आने वाले वाहनों और अजमेर की तरफ जाने वाले वाहनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
200 फीट बाईपास से गुजरता ट्रक, यहां पानी करीब 2 फीट तक भर गया। ऐसे में, छोटे वाहनों ने एहतियातन पानी से दूरी बनाए रखी।
200 फीट बाईपास से गुजरता ट्रक, यहां पानी करीब 2 फीट तक भर गया। ऐसे में, छोटे वाहनों ने एहतियातन पानी से दूरी बनाए रखी।
गोपालपुरा बाईपास पर सड़क पर डेढ़ फीट पानी भर आया। इससे सड़क पर जाम लग गया।
गोपालपुरा बाईपास पर सड़क पर डेढ़ फीट पानी भर आया। इससे सड़क पर जाम लग गया।
कमला नेहरू नगर में सर्विस लेन पर पानी भर गया।
कमला नेहरू नगर में सर्विस लेन पर पानी भर गया।
बी टू बाईपास स्थित कॉलोनियों में सड़कों पर पानी भर जाने से लोग में कैद हैं।
बी टू बाईपास स्थित कॉलोनियों में सड़कों पर पानी भर जाने से लोग में कैद हैं।
गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी पुलिया के पास बारिश के चलते लगा जाम।
गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी पुलिया के पास बारिश के चलते लगा जाम।
अजमेर रोड पर अंडरपास से गुजरते वाहन
अजमेर रोड पर अंडरपास से गुजरते वाहन
महेश नगर फाटक स्थित अंडरपास में 5 से 6 फीट पानी भरा है। पानी निकलने के लिए दोनों ओर पंपिंग मशीन लगाई गई है। इसके चलते यहां आवाजाही बंद है।
महेश नगर फाटक स्थित अंडरपास में 5 से 6 फीट पानी भरा है। पानी निकलने के लिए दोनों ओर पंपिंग मशीन लगाई गई है। इसके चलते यहां आवाजाही बंद है।

Related Articles