स्वर्गीय रामलाल श्योराण की 26वीं पुण्यतिथि पर किया गया 177 प्रतिभाओं सहित अपने विषय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले 9 अध्यापकों का भी सम्मान
स्वर्गीय रामलाल श्योराण की 26वीं पुण्यतिथि पर किया गया 177 प्रतिभाओं सहित अपने विषय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले 9 अध्यापकों का भी सम्मान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
अलसीसर : स्वर्गीय रामलाल श्योराण की पुण्यतिथि शुक्रवार, 6 सितंबर को रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर में मनाई गई। कार्यक्रम में रामनारायण चोयल थानाधिकारी धनूरी, कृपाल सिंह एएसआई मलसीसर, महेंद्र सिहाग प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा, सरिता प्रधानाचार्य महात्मा गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीसर, सरिता व्याख्याता, संस्था निदेशक मनफूल सिंह अतिथि के रूप में मंचासिन रहे। प्रधानाचार्य महेंद्र सिहाग ने बच्चों को सफलता का मूल मंत्र अनुशासन और कठोर मेहनत को बताया। थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बच्चों को बेड टच और गुड टच के बारे में बारीकी से बताया साथ ही सच्चाई और बहादुरी से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। मोबाइल से दूर रहने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या सरिता ने बताया की बच्चों को कड़ी मेहनत करके ही अच्छा परीक्षा परिणाम हासिल किया जा सकता हैं।संस्था निदेशक मनफूल सिंह ने सभी छात्र–छात्राओं अभिभावकों शुभचिंतकों का आभार जताते हुए बताया की लगातार प्रयास और मेहनत के नतीजे कल्पना से भी परे होते हैं।
सत्र 2024 में विद्यालय की 8 छात्राएं इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के लिए नामित हुई हैं। तीन छात्राएं राज्य मेरिट में नामित हुई हैं। साथ ही बताया समारोह में 10वीं, 12वीं बोर्ड में 90% से अधिक अंक हासिल करने वाली 177 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। राज्य मेरिट में स्थान पाने वाली संस्थान की छात्रा हर्षिता राठौड़ पुत्री पवन कुमार टमकोर,आईना खान पुत्री अय्यूब खान जाबासर, राशि केडिया पुत्री पुरूषोत्तम लाल केडिया को 51000/– रूपए का चेक, प्रशस्ति पत्र तथा रजत पदक से सम्मानित किया गया। 177 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व रजत पदक से सम्मानित किया गया।