[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम दुधवा में बाबा ठाड़ेश्वर महाराज का दो दिवसीय मेला आरम्भ : लगातार बरसात के कारण नहीं हुई कुश्तियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राम दुधवा में बाबा ठाड़ेश्वर महाराज का दो दिवसीय मेला आरम्भ : लगातार बरसात के कारण नहीं हुई कुश्तियां

ग्राम दुधवा में बाबा ठाड़ेश्वर महाराज का दो दिवसीय मेला आरम्भ : लगातार बरसात के कारण नहीं हुई कुश्तियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : प्रसिद्ध संत बाबा ठाड़ेश्वर महाराज का विशाल मेला 5 सितम्बर को प्रातः अखंड ज्योत प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ। मेले में सुबह 4 बजे से ही दही चढ़ाने वालों का तांता लग गया। इस क्षेत्र में ऐसी मान्यता है कि जिस घर में भी गाय या भैंस दूध देती है वो सभी एक समय का दही बाबा के मंदिर में भेट चढ़ाते हैं। मंदिर के महंत बाबा जसनाथ महाराज ने दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। सरपंच मुंशीराम ने बताया कि मेले में 2 बजे से लगातार बरसात होने के कारण कुश्ती प्रतियोगिता नही करवाई जा सकी।

मेले में प्रातः से ही दर्शनर्थियों का लंबा तांता लगा रहा सभी अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मेले में मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर रहे। विशिष्ट अतिथि खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर थी। 4 सितम्बर को मेले की पूर्व संध्या पर रात्रि में जागरण हुआ। जागरण में कलाकारों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मेले में अनेक साधु संत पधारते हैं तथा वो अपने उपदेशों से लोगों को लाभान्वित करते हैं। मेले में राजस्थान हीं नहीं बल्कि हरियाणा से लोग बाबा के धोक लगाने के लिए आते हैं। मेले में सबसे अधिक पहलवान पंजाब व हरियाणा से आते है लड़कियां भी कुश्ती में भाग लेती हैं। मेले का मुख्य आकर्षण रंग-बिरंगी दुकान व बड़े-बड़े झूले रहे। मेले में सुरक्षा बनाने के लिए पुलिस की माकूल व्यवस्था थानाधिकारी सरदारमल जाट के कुशल नेतृत्व में रही जिस कारण कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। स्काउट गाइड के बच्चों व एनसीसी के बच्चो ने भी बड़ी सुंदर व्यवस्था बनाई।

Related Articles