[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीईओ मोहनलाल खटनाविलया ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थान

सीईओ मोहनलाल खटनाविलया ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

सीईओ मोहनलाल खटनाविलया ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

चूरू : सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिले के समस्त पंचायत समितियों के सहायक अभियन्ताओं, कनिष्ठ अभियन्ताओं एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के श्रम व सामग्री का पूर्ण भुगतान हो चुके सभी कार्यों को एमआईएस में पूर्ण करें। साथ ही ऐसे कार्य जो कि मौके पर पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन श्रम व सामग्री का भुगतान नहीं होने के कारण जिनको एम.आई.एस. में पूर्ण नहीं किया जा सकता, उनकी कार्यवार पूर्ण नहीं होने का कारण स्पष्ट करते हुये विस्तरित रिपोर्ट 10 दिवस में जिला परिषद कार्यालय को भिजवाएं।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में सिक्योर सॉफ्ट पर कार्यों के तकमीना में कमियों को दूरस्त करने के बाद ही प्रस्ताव प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु भिजवाएं। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भुवन ऐप के माध्यम से जिन कार्यों का पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी किया जा चुका हैं व एमआईएस में पूर्ण किया जा चुका है, उन कार्यों की जियो टैग तीन दिवस में पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि चूरू पंचायत समिति में 88, राजगढ़ पंचायत समिति में 193, रतनगढ़ पंचायत समिति में 346 व तारानगर पंचायत समिति में 35 कार्यों की जियो टैग बकाया हैं।

बैठक में योजना प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता (महानरेगा) हरिराम महिचा, लेखाधिकारी ईजीएस अब्दुल जब्बार, समन्वयक (अभिषरण एवं मूल्यांकन) राजवीर सिंह दनेवा, जिला एमआईएस मैनेजर अमित सिंह राठौड, कनिष्ठ सहायक रतनलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles