जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना में गुरुवार को टीचर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक कृष्ण कुमार यादव थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म एक छोटे-से परिवार में हुआ परन्तु अपनी मेहनत व लगन से वे भारत राष्ट्र के दुसरे राष्ट्रपति बने साथ ही उन्होंने शिक्षको को अपने कर्तव्य पालन करने की बात कही। इससे पहले विद्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत होकर छात्र-छात्राओं ने नियमित कक्षाओं की तरह आज खुद टीचर बनकर कक्षाएं सम्भाली। कभी प्रधानाचार्य बनकर तो कभी टीचर बनकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। तत्पश्चात विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों व संस्था प्रधानों को अपने अनुभव साझा किए। टीचर्स डे के इस खास मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। टीचर का रोल निभाने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने टीचर्स का पेन भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान धरती दौराता ने संस्था का गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्था निदेशक कृष्ण कुमार यादव, प्रधानाचार्य बहादुर सिंह यादव, प्रधानाचार्य धरती दौराता, सचिव उपदेश यादव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।